
आहार में क्रांतिकारी परिवर्तन
सर्वप्रथम रोगी त्वचा, फेफड़े, गुर्दे और अंतड़ियों को साफ करें। गुर्दों की सफाई के लिए एनीमा लिया जाना चाहिए। 4 दिन रोगी केवल संतरे, अंगूर, नाशपाती, टमाटर, नीबू आदि रसयुक्त फल लें। गाजर आदि कच्ची सब्जियों का रस भी लाभदायक है। कुछ दिनों तक इसके प्रयोग के बाद रोगी को प्राकृतिक आहार दिया जाना चाहिए, जैसे लहसुन, टमाटर, गाजर, हरी पत्तियों वाली सब्जियाँ, बंद गोभी आदि; इनके अलावा अंकुरित अन्न, बादाम आदि । गुर्दों की सफाई व उपचार (kidney)
किडनी खराब होने के लक्षण क्या है ? (What are the Symptoms of Acute Kidney Failure in Hindi)
- थकान महसूस होना।
- जी मिचलाना।
- मलती आना।
- जी घबराना।
- छाती में दर्द होना।
- सांस लेने में कठिनाई होना।
- छाती पर दबाव पड़ना।
- पेरो में सूजन होना।
प्राचीन समय में कैंसर-औषधि के रूप में लहसुन का प्रयोग करते थे। मिस्र के लोग बाह्य औषधि के रूप में प्रयोग करते थे। खाने के रूप में हेप्पोक्रेटस ने इसका प्रयोग किया है। जो लोग काफी मात्रा में लहसुन खाते हैं, उनको कैंसर की संभावना कम रहती है। गुर्दों की सफाई व उपचार (kidney)

गैस एवं एसीडिटी का इलाज- कलेजा जल रहा है, कण्ठों तक खट्टापन प्रतीत होता है
गुर्दों की सफाई व उपचार (kidney) जापान के एक वैज्ञानिक
डॉ. फुकुनीर मोरीश्क और उनके सहयोगी जो पिछले 33 वर्षों से विटामिन ‘सी’ की कैंसर उपचार की शक्ति का अध्ययन कर रहे हैं, उनका मानना है कि इससे कैंसर के रोगियों का जीवन काल बढ़ सकता है। इसके अनुसार विटामिन ‘सी’ और ताँबा भी कैंसर में लाभकारी है।
गुर्दों की सफाई व उपचार (kidney) पीविया विश्वविद्यालय
इटली के डॉक्टर लियेनेडा सन्तामारिया और उनके सहयोगियों ने यह तथ्य उद्घाटित किया है कि विटामिन में पाया जाने वाला वेटा कारीटविन नामक तत्त्व कैंसर की रोकथाम में प्रभावकारी सिद्ध होता है। गुर्दों की सफाई व उपचार (kidney)
पूरी दुनिया में चल रहे अनुसंधान सिद्ध करते हैं कि हरी-पीली सब्जियों व फलों का उपयोग कैंसर उपचार में लाभकारी है। जापान में चल रहे पिछले 23 वर्षों के अनुसंधान से पता चलता है, जो लोग प्रतिदिन हरी और पीली सब्जियाँ खाते हैं, उन्हें पेट के कैंसर की सम्भावना कम रहती है।

आप सेब, नाशपती, पपीता, अमरूद आदि खाएं। इससे आपका डायबिटीज लेवल भी कंट्रोल में रहेगा। क्योंकि सेब फल में फाइबर और एंटी इन्फ्लेमेटरी कंपाउंड होते हैं। किडनी को स्वस्थ रखने के लिए आपको मोटापे पर भी ध्यान देना होगा।
गुर्दों की सफाई व उपचार (kidney), हेवर्ट विश्वविद्यालय द्वारा 1200 परिवारों पर किये गये अध्ययन के अनुसार :- जिन परिवारों में गाजर, टमाटर, सलाद, हरी पत्तेदार सब्जियाँ, मेवे, तरबूज का अधिकतम उपयोग होता है, उनमें कैंसर की संभावनाएँ उतनी ही कम पायी गयीं। इन सबके साथ-साथ यह आवश्यक है कि मस्तिष्क को भरपूर विश्राम दिया जाये और मानसिक अवसादों से दूर रखा जाये।
किडनी के लिए योगासन
किडनी का मुख्य कार्य खून को शुद्ध करना और शरीर में पानी एवं क्षार का संतुलन करके यूरिन बनाना है। ये योगासन हैं मददगार: स्वामी रामदेव के मुताबिक किडनी को स्वस्थ रखने के लिए मंडूकासन, शशकासन, मुद्रासन, भुजंगासन काफी मददगार हैं।
One comment on “गुर्दों की सफाई व उपचार (kidney)”